Afrisky 48, some really great shots, on-field antics some medium pace bowling too. Rohit Sharma has been doing his thing so nonchalantly in the ongoing 4th Test between India and Australia that nothing seems out of place.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के चौथे दिन रोहित 4 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे और पांचवें दिन अपने स्कोर में महज तीन रनों का इजाफा करके पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के चौथे दिन रोहित 4 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे और पांचवें दिन अपने स्कोर में महज तीन रनों का इजाफा करके पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए।
#IndvsAus #RohitSharma #TeamIndia